स्वास्थ्य मंत्री ने सोलन विधानसभा क्षेत्र में विकास परियोजनाओं का किया निरीक्षण
- Admin Admin
- Jan 06, 2025
सोलन, 06 जनवरी (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने सोमवार को सोलन विधानसभा क्षेत्र के ममलीग, सायरी और आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लिए उपलब्ध भूमि और कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पंचायती राज प्रतिनिधियों, अधिकारियों और अन्य संबंधित लोगों के साथ विचार-विमर्श करते हुए विकास कार्यों की समीक्षा की।
डॉ. शांडिल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समयबद्ध कार्यों का पूरा होना जन-जन को लाभान्वित करने में सहायक सिद्ध होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सोलन के विकास की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने ग्राम पंचायत ममलीग के गांव नेरी में बहुउद्देशीय खेल परिसर के निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। लगभग सौ बीघा भूमि उपलब्ध होने के कारण यहां खेल परिसर का निर्माण संभव है, जिससे युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का अच्छा अवसर मिलेगा और साथ ही उन्हें नशे से दूर रखने में भी मदद मिलेगी।
इसके अलावा डॉ. शांडिल ने ग्राम पंचायत ममलीग के गांव बशील में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए दो बीघा भूमि का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां जल्द ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाए।
उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग का निरीक्षण भी किया और विद्यालय के जीर्णोद्धार के लिए अधिकारियों को समुचित प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही कर्नल शांडिल ने सायरीघाट में पॉलीटैक्निक महाविद्यालय के लिए चिन्हित तीस बीघा भूमि का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस भूमि को तकनीकी शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करने की औपचारिकताएं शीघ्र पूरी की जाएं, ताकि क्षेत्र के युवा इस महाविद्यालय से लाभान्वित हो सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संदीप शर्मा