मुंबई इंडियंस ने लिजार्ड विलियम्स की जगह कोर्बिन बॉश को किया टीम में शामिल
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

नई दिल्ली, 8 मार्च (हि.स.)। मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर कोर्बिन बॉश को आईपीएल 2025 के लिए अपनी टीम में शामिल किया है। वह अपने हमवतन तेज गेंदबाज लिजार्ड विलियम्स की जगह लेंगे, जो घुटने की चोट के कारण आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।
विलियम्स ने इस साल जनवरी में खेले गए एसए20 टूर्नामेंट में भी भाग नहीं लिया था और अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं। मुंबई इंडियंस ने उन्हें उनके बेस प्राइस 75 लाख रुपये में खरीदा था।
कोर्बिन बॉश, जिन्हें आईपीएल 2025 की नीलामी में किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था, अब मुंबई इंडियंस के सेटअप का हिस्सा बन गए हैं। वह पहले से ही इस फ्रेंचाइजी की एसए20 टीम, एमआई केप टाउन का हिस्सा रह चुके हैं, जहां उन्होंने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने आठ मैचों में 11 विकेट चटकाए थे, जिसमें सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ 4/19 के शानदार आंकड़े शामिल हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब बॉश को आईपीएल टीम से जुड़ने का अवसर मिला है। इससे पहले वह राजस्थान रॉयल्स के लिए नेट बॉलर के रूप में जुड़े थे और बाद में नाथन कूल्टर-नाइल की जगह टीम में शामिल किए गए थे। हालांकि, उन्हें अभी तक आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, बॉश ने 2024 के बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ सेंचुरियन में टेस्ट डेब्यू किया था। इससे कुछ दिन पहले उन्होंने जोहान्सबर्ग में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था। इसके अलावा, उन्हें दक्षिण अफ्रीका की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी एनरिक नॉर्किया के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे