वाहनों को सार्वजनिक खड़ा कराने पर दुकानदारों को नगर निगम की नोटिस
- Admin Admin
- Nov 26, 2024
लखनऊ, 26 नवम्बर(हि.स.)। लालबाग के नावेल्टी चौराहे पर आटो पार्ट, कार सजावट, खाने आदि की दुकानों के सामने दो पहिया या चार पहिया वाहनों को सार्वजनिक खड़ा कराने पर दुकानदारों को नगर निगम ने धारा 296 व अन्य के तहत नोटिस भेजा है। नगर निगम की ओर से दुकानों के बाहर नोटिस चस्पा भी कर दिया गया है।
नगर निगम के नोटिस पर दुकानदारों में आक्रोश है। दुकानदार किशोरी लाल ने कहा कि नगर निगम ने नोटिस देकर लालबाग के नावेल्टी चौराहे को जाम से मुक्त करने के लिए दुकानदारों को वाहनों को खड़ा होने से रोकने के लिए कहा है। खरीदारी करने वाले लोगों को वाहन खड़ा करने पर रोकने से वे नहीं मानते हैं। अपनी खरीदारी के दौरान ग्राहक सड़क किनारे ही वाहन खड़ी करता है। ऐसे में दुकानदार क्या करें, उसे नोटिस भेजना बेहद गलत है।
किशोरी लाल ने कहा कि यहां समोसा चाय, दवा, आटो पार्टस, मोबाइल सामग्री की दुकानें है। इसमें आटो पार्टस लगवाने आने वाले लोगों के वाहन ही कुछ देर तक सड़क पर खड़े रहते है। बाकि दुकानदारों के यहां तो लोग अपने सामग्री को लेकर चले जाते हैं। नगर निगम को दुकानदारों पर नहीं, काफी देर तक खड़े वाहनों पर अतिक्रमण के तहत कार्रवाई करनी चाहिए।
दूसरे दुकानदारों ने भी किशोरी लाल के साथ सहमति जताते हुए कहा कि नगर निगम को अतिक्रमण करने वाले लोगों पर एक्शन लेना चाहिए। न कि दुकानदारों पर एक्शन की बात करनी चाहिए। इस मामले में दुकानदारों की ओर से महापौर सुषमा खर्कवाल से मिलकर अपनी बातों को रखा जायेगा, जिससे नगर निगम जोन एक के अधिकारी एवं कर्मचारियों की करतूत की जानकारी हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र