नगर निगम के अफसर अपने तैनाती क्षेत्र में अपनी उपस्थिति ​का सेल्फी भेजें: महापौर

—घर-घर कूड़ा उठान और घरों पर लगे क्यूआर कोड का किया निरीक्षण

वाराणसी,03 मार्च (हि.स.)। शहर में घर-घर कूड़ा उठान और घरों पर लग रहे क्यूआर कोड अभियान का जायजा लेने के लिए सोमवार को महापौर अशोक तिवारी अफसरों के साथ वार्डों में घूमे। भ्रमण के दौरान महापौर ने देखा कि अधिकतर भवनों में अभी भी क्यू आर कोड नहीं लगाए गए हैं। कुछ घरों में भवन स्वामियों ने इसे घर में रखा था। महापौर ने इस पर नाराजगी जताते हुए वार्डों में कर्मियों के प्रतिदिन उपस्थिति पर जोर दिया।

उन्होंने नगर निगम के अफसरों को निर्देश दिया कि अपने तैनाती वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन सुबह 5.30 बजे अपनी उपस्थिति का सेल्फी भेजें। अभियान में अपर नगर आयुक्त सविता यादव ने अफसरों के साथ पाण्डेयपुर क्षेत्र,नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कालभैरव वार्ड में भ्रमण किया। महापौर अशोक तिवारी ने निरीक्षण में लगे अफसरों के साथ समीक्षा बैठक भी की। उन्होंने घर-घर उठाये गये कूड़ा उठान की कमांड सेन्टर के डैश बोर्ड से जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की प्रस्तुत रिपोर्ट में क्यू0आर0 कोड घरों में लगने एवं कूड़ा उठान की स्थिति संतोषजनक नहीं मिली। उन्होंने कहा कि निरीक्षण में पाया गया कि वार्डों में तैनात सफाई कर्मियों की उपस्थिति शत प्रतिशत नहीं है, इसमें सुधार किया जाय। बैठक में अपर नगर आयुक्त सविता यादव, संगम लाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेन्द्र कुमार चौधरी, संयुक्त नगर आयुक्त जितेन्द्र कुमार आनंद, कर निर्धारण अधिकारी अनुपम त्रिपाठी, जन सम्पर्क अधिकारी संदीप श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

भवन स्वामियों से क्यूआर कोड लगाने की अपील

महापौर अशोक तिवारी ने नगर क्षेत्र के भवन स्वामियों से अपने घरों पर क्यूआर कोड लगवाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे उनके घरों से कूड़ा उठान की निगरानी होगी। नगर निगम ने इसमें 29 प्रकार की सुविधायें प्रदान की है,इसका लाभ उठाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर