मुरादाबाद: नर्सरी  से आठ तक के विद्यालयों का अवकाश 14 जनवरी तक  

मुरादाबाद, 03 जनवरी (हि.स.)। जिला अधिकारी अनुज सिंह के आदेश पर जनपद में अत्यधिक शीत लहर के कारण कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक का अवकाश 14 जनवरी तक घोषित किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार ने शुक्रवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले में अत्यधिक शीत लहर के चलते यह अवकाश घोषित किया गया है। इसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा आठ तक के समस्त परिषदीय सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर