प्रेमिका के पति की हत्या में मकान मालिक गिरफ्तार

गाजियाबाद, 7 मार्च (हि.स.)। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक मकान मालिक ने प्रेमिका के पति का पत्थर से सिर कूचकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्याकांड मेंआराेपित मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने शुक्रवार काे बताया कि थाना इंदिरापुरम अंतर्गत लोकप्रिय विहार खोडा कॉलोनी निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पति मुहम्मद जलाल की अज्ञात व्यक्ति ने ग्रीन पार्क प्रथम इंदिरापुरम में हत्या कर दी। पुलिस टीमाें ने जांच कर नूरानी मस्जिद के पास आराेपित मुहम्मद इबादत उर्फ इब्बे को गिरफ्तार कर लिया।

एसीपी ने बताया कि गिरफ्तार आराेपित से पूछताछ में पता चला कि मृतक जलाल पत्नी के साथ उसके मकान में किराये पर रहता था। इस दौरान मृतक की पत्नी से उसके प्रेम संबंध हो गये। बीते दिनाें इसकी जानकारी मृतक को हो गयी। जिसके बाद से उसकी पत्नी ने मुझसे बातचीत करना बन्द कर दिया।कुछ दिन पूर्व जब उसने जलाल से किराया मांगा ताे उसने अपमानित किया। इस बात ने आक्राेशित हाेकर उसे रास्ते से हटाने की ठान ली। साजिश के तहत ही 5 मार्च को पान खिलाने के बहाने जलाल काे घर से बाहर ले गया। इस दाैरान उसे शराब पिलाई और माैका पाकर पत्थर से सिर पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर उसकी निशानदेही पर बरामद करते हुए आराेपित के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली

   

सम्बंधित खबर