भाजपा मुस्लिमों की सच्ची हितैषी : कोमल सैनी

पानीपत, 5 मार्च (हि.स.)। भाजपा मुस्लिमों की सच्ची हितैषी है। भाजपा ने अपने 10 साल के कार्यकाल में एक ही गांव के मुस्लिम समाज के पढ़ें लिखे 20 युवकों को काबलियत के आधार पर बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरियों दी जबकि कांग्रेस ने 70 साल में सिर्फ 2 नौकरी दी।

भाजपा से मेयर पद की प्रत्याशी कोमल सैनी ने बुधवार को चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि कांग्रेस सरकार ने मुस्लिमों को आगे बढ़ने का मौका ही नहीं दिया , हमेशा वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल किया।पानीपत एल्डिको में बीजेपी के वरिष्ठ नेता फहीमुद्दीन सैफी ने इस जनसभा का आयोजन किया था। जिसमे कोमल सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने सरकारी नौकरियों में भी इस समाज को शून्यता की स्थिति में रखा , जबकि बीजेपी की सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में मुस्लिम समाज के पढ़ें लिखे युवाओं को काफी नौकरियों बिना पर्ची बिना खर्ची के दी हैं। उन्होंने कहा कि अब हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार काम करेगी और पानीपत में विकास भी तीन गुना गति से रफ्तार पकड़ेगा, व शहर की हर समस्या दूर होगी तथा पानीपत प्रदेश में विकास के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाएगा।इस अवसर पर रफ़ाकत चौधरी, मास्टर रफीक,पप्पू प्रधान, इमरान प्रधान , घनश्याम मित्तल, वकील सैफी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर