सरसों, मेथी, ईसबगोल को छाछिया रोग से बचाव के लिए रोग प्रबंधन की दी गई सलाह 

बीकानेर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। मौसम विभाग द्वारा प्राप्त सूचनाओं के आधार पर किसानों को मेथी, सरसों तथा इसबगोल फसल में छाछिया रोग प्रबंधन हेतु एडवाइजरी जारी की गई है।

स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा- कृषि अनुसंधान केंद्र द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना को देखते हुए फसलों की नियमित रूप से निगरानी की आवश्यकता है। एडवाइजरी के अनुसार सरसों, मेथी , जीरा, ईसबगोल में छाछिया रोग से बचाने के लिए किसान 20 किलो सल्फर पाउडर प्रति हेक्टेयर भुरकाव कर सकते हैं या दो ग्राम घुलनशील सल्फर या एक मिलीलीटर डिनोकैप 30 ईसी प्रति हेक्टेयर के अनुसार छिड़काव कर सकते हैं।

माहू या एफिड का प्रकोप होने पर डाइमिथाइट 30 ईसी की 1200 मिलीलीटर प्रति हेक्टेयर पानी के साथ छिड़काव करने की सलाह दी गई है। इसके अतिरिक्त फसलों की अच्छी वृद्धि और विकास के लिए समय पर सिंचाई करने की भी एडवाइजरी जारी की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

   

सम्बंधित खबर