मेरी लड़ाई सिद्धांतों के लिए है, कुर्सी के लिए नहीं- आगा रूहुल्लाह मेहदी
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
श्रीनगर, 27 नवंबर (हि.स.)। श्रीनगर के संसद सदस्य आगा रूहुल्लाह मेहदी ने गुरुवार को कहा कि उनका राजनीतिक रूख सिद्धांतों से चलता है, न कि पावर के पदों से। एक दिन पहले उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने उन्हें संसद में अपनी आवाज़ उठाने और सुर्खियों में आने की कोशिश बंद करने की सलाह दी थी।
मीडिया से बात करते हुए आगा रूहुल्लाह ने कहा कि जिन लोगों में राजनीति में अनुशासन, सिद्धांत, ईमानदारी और लॉयल्टी की कमी होती है, वे जवाब देने के भी लायक नहीं होते। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने पीडीपी छोड़ दी और फिर भी वह मुझे सिद्धांतों और पार्टी के बारे में सलाह देते हैं। मेरी लड़ाई सिद्धांतों के लिए है, कुर्सी के लिए नहीं। मैंने कुर्सी के लिए पार्टी और सिद्धांत नहीं बदले हैं।
उन्होंने कहा कि दो साल पहले उपमुख्यमंत्री नेशनल कॉन्फ्रेंस में नहीं थे और कभी भाजपा के साथ, कभी पीडीपी के साथ जुड़े रहते थे। रूहुल्लाह ने कहा कि उन्हें जहां भी कुर्सी और मौका मिलता है, वे वहीं चले जाते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगों के पास कोई उसूल, कोई वैल्यू और उनकी ज़िंदगी में कोई दिशा नहीं होती। उन्होंने कहा कि मेरी राजनीति और मेरी कोशिशें उसूलों और वैल्यूज़ पर आधारित हैं। इसीलिए अगर मैंने पार्टी से असहमति जताई है तो यह उसूलों पर आधारित है, कुर्सी के लिए नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



