कोकराझार (असम),10 दिसम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) के निर्देशों के अनुपालन में, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए), कोकराझार द्वारा 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिला न्यायालय, कोकराझार और उप-मंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय, गोसाईगांव के परिसर में आयोजित होगा।
लोक अदालत के माध्यम से जिले के विभिन्न न्यायालयों में लंबित मामलों और पूर्व-विवादित मामलों का निपटारा किया जाएगा। इस आयोजन में भाग लेने वाले संस्थानों में इंडियन बैंक, असम ग्रामीण विकास बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एपीडीसीएल और बीएसएनएल सहित अन्य शामिल हैं।
लोक अदालत में कई प्रकार के मामलों पर सुनवाई की जाएगी, जिनमें जिला न्यायालयों के लंबित मामले जैसे कि मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण (एमएसीटी) मामले, एनआई अधिनियम के मामले, वैवाहिक विवाद, दीवानी मामले और दंडनीय आपराधिक मामले, जिसमें मोटर वाहन (एमवी) मामले शामिल हैं।
डीएलएसए, कोकराझार, सभी हितधारकों और वादियों से आह्वान किया है कि वे लोक अदालत में सक्रिय रूप से भाग लें और विवादों के सौहार्दपूर्ण समाधान का लाभ उठाएं। इस पहल का उद्देश्य मुकदमों के बोझ को कम करना और सामंजस्य व सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देना है।
हिन्दुस्थान समाचार / किशोर मिश्रा