एनसी कश्मीर स्थित विपक्षी दलों द्वारा स्पीकर के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेगी
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

जम्मू, 8 अप्रैल (हि.स.)। सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने मंगलवार को कहा कि वह कश्मीर स्थित विपक्षी दलों द्वारा स्पीकर अब्दुल रहीम राथर के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेगी।
स्पीकर द्वारा विधानसभा स्थगित किए जाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए एनसी विधायक सलमान सागर ने कहा कि वह स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन नहीं करेंगे। जब उनसे पूछा गया कि क्या पार्टी स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन करेगी तो उन्होंने कहा कि नहीं, बिल्कुल नहीं। सागर ने कहा कि उन्होंने यह प्रस्ताव स्पीकर द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 पर चर्चा की अनुमति देने से इनकार करने के जवाब में पेश किया।
पीडीपी और पीसी विधायकों द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि यह निर्णय स्पीकर की कार्रवाइयों पर सदन के भीतर व्यापक आक्रोश से उपजा है जिसमें स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा को अस्वीकार करना और विपक्षी दलों द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव पर विचार करने से इनकार करना शामिल है। इसमें आगे जोर दिया गया कि इस तरह का आचरण इस प्रतिष्ठित संस्थान को संचालित करने वाले लोकतांत्रिक सिद्धांतों और प्रक्रियाओं को कमजोर करता है जिससे इस मामले को संबोधित करने के लिए यह प्रस्ताव लाया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता