नेकां को विपक्ष के नेता को निशाना बनाने के बजाय विकास और जन कल्याण पर ध्यान देना चाहिए: डॉ. प्रदीप
- Admin Admin
- Oct 11, 2025
जम्मू, 11 अक्टूबर (हि.स.)।
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेताओं को अपना समय और ऊर्जा जम्मू-कश्मीर के लोगों के विकास और कल्याण में लगाने की सलाह देते हुए भाजपा जम्मू-कश्मीर के मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा ने कहा कि विपक्ष के नेता (एलओपी) सुनील शर्मा को निशाना बनाकर पार्टी उन लोगों के क्रोध से बच नहीं सकती है जिन्होंने उन्हें वोट दिया था और अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
नेकां के अतिरिक्त महासचिव और पूर्व मंत्री अजय कुमार सधोत्रा द्वारा की गई टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिन्होंने नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा को राजभवन का प्रवक्ता कहा कि डॉ. प्रदीप महोत्रा ने कहा कि इस तरह के निराधार और अपरिपक्व बयान केवल नेकां कैडर के बीच बढ़ती निराशा और राजनीतिक दिवालियापन को उजागर करते हैं। डॉ. प्रदीप ने याद दिलाया कि राजभवन एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है जिसका अपना सुस्थापित सूचना विभाग और अधिकारी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



