
यमुनानगर, 12 अप्रैल (हि.स.)। डीएवी कन्या महाविद्यालय की एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रैली का आयोजन 14 हरियाणा बटालियन एनसीसी यमुनानगर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल जरनैल सिंह, एडम आफिसर कर्नल जितेंद्र दहिया व सुबेदार मेजर जसवंत सिंह के दिशा निर्देश पर हुआ। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुरिंद्र कौर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
शनिवार को एनसीसी इंचार्ज मेजर गीता शर्मा ने बताया कि रैली शहर के विभिन्न चौक चोराहों से होकर कॉलेज परिसर में संपन्न हुई। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स ने हाथ में पोस्टर, बैनर उठाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। साथ ही स्वच्छता से संबंधित नारे लगाकर लोगों को प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता रोग मुक्ति का पहला कदम है। शहर को स्वच्छ बनाने में हमें प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे घरों से निकलने वाले कूडे कर्कट को सडकों पर इधर उधर न फैंकें। ऐसा करने से जहां शहर में गंदगी बढती है, वहीं अनेक प्रकार के रोगों को भी न्यौता देती है। हमें गीला व सूखा कूडा अलग-अलग करके ही नगर निगम की ओर से कूडा उठाने के लिए संचालित गाडियों में डालना चाहिए। ऐसा करने से कूडे का निस्पादन सही प्रकार से किया जा सकेगा। उन्होंने छात्राओ से आह्वान किया कि वे अपने आसपास के क्षेत्र में भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग