सोनीपत:सरकारी एवं निजी स्कूलों में अनिवार्य रूप से लागू हों एनसीईआरटी की पुस्तकें
- Admin Admin
- Apr 11, 2025

-बच्चों
से न ली जाए अतिरिक्त फीस, अन्यथा होगी कड़ी कार्यवाही
सोनीपत, 11 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की टीम के सदस्य डॉ.
मांगे राम और मीना कुमारी द्वारा शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी, जिला बाल संरक्षण
अधिकारी तथा सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में आयोग के सदस्यों ने अधिकारियों को निर्देश दिए
कि सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में एनसीईआरटी की पुस्तकें लगवाना अनिवार्य किया
जाए। निजी स्कूलों को यह भी निर्देश दिए गए कि वे बच्चों पर अतिरिक्त शैक्षणिक भार
न डालें और किसी भी अन्य पुस्तक का अनावश्यक रूप से प्रयोग न करें।
इसके साथ ही किसी भी छात्र से अतिरिक्त फीस वसूली नहीं जानी
चाहिए। फीस केवल फॉर्म छह के अनुसार ही ली जाए। ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को निर्देश
दिए गए कि वे संबंधित स्कूलों का निरीक्षण करें और इसकी रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें।
हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों द्वारा होली चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी
स्कूल एवं जानकीदास कपूर पब्लिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान
स्कूल प्रबंधन को सख्त निर्देश दिए गए कि वे केवल एनसीईआरटी की पुस्तकें ही लगवाएं
और विद्यार्थियों की स्कूल यूनिफॉर्म बार-बारनबदलीजाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना