गोविंद देवजी मंदिर में होली उत्सव शुक्रवार सेः सौ से अधिक कलाकार लगाएंगे हाजिरी

जयपुर, 6 मार्च (हि.स.)।आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर के सत्संग भवन में 7 से 9 मार्च तक होली उत्सव का आयोजन होगा। इसमें सौ से अधिक कलाकार फाल्गुनी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे।

मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में तीन दिवसीय होलिकोत्सव में तीनों दिन कलाकार ठाकुर श्रीजी के समक्ष भजनों और नृत्य से हाजिरी लगाएंगे। कार्यक्रम रोजाना दोपहर 12.30 से शाम 4.30 बजे तक होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपराह्न 3 से 4.30 बजे तक रचना झांकी के दर्शन होंगे। कार्यक्रम संयोजक गौरव झालानी ने बताया कि सात मार्च को जगदीश शर्मा, कुंज बिहारी जाजू, नवीन शर्मा, कुमार नरेन्द्र, कमल कांत कौशिक, ईश्वर दत्त माथुर, शंकर गर्ग, गोपाल सिंह राठौड़, बनारसी, गिर्राज बालोदिया फाल्गुनी भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। वहीं, अविनाश शर्मा, पद्मश्री गुलाबो, स्वाति गर्ग, मनीषा गुलयानी, माधुरी, रेखा सैनी, कुंदन, राजेन्द्र राव, जय राज, रश्मि उप्पल, वर्तिका तिवारी, डॉ. कविता सक्सैना, मंजरी महाजन कथक सहित शास्त्रीय और उप शास्त्रीय नृत्यों की छटा बिखेरेंगे।

फूलों की होली होगी आकर्षण का केन्द्र

गोविंद देवजी मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि मंदिर के सत्संग भवन में 10-11 मार्च को मार्च को पुष्प फागोत्सव मनाया जाएगा। भजन सम्राट बाल व्यास श्रीकांत शर्मा के भजनों पर राधा-कृष्ण, गोपी-ग्वाल के स्वरूप दोपहर एक से शाम साढ़े चार बजे तक पुष्प फाग खेलेंगे। रचना झांकी का समय अपराह्न 3 से 4.30 बजे तक रहेगा। इस कार्यक्रम का जयपुर वासियों को बेहद चाव रहता है। इसमें प्रोफेशनल कलाकारों के साथ घरानों की बहू-बेटियां भी भाग लेती हैं। मयूर नृत्य और लठमार होली इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर