एनडीएमसी के संपत्ति कर कार्यालय इस माह शनिवार और रविवार को भी खुलेंगे

नई दिल्ली, 06 मार्च (हि.स.)। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने मार्च के महीने में सामान्य कार्य दिवसों के अलावा भी प्रत्येक शनिवार और रविवार को संपत्ति कर संग्रह काउंटरों के साथ-साथ टैक्स कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है।

एनडीएमसी के प्रवक्ता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-2025 के अंतिम चरण के कारण मार्च में सामान्य कार्य दिवसों के अलावा भी प्रत्येक शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि मार्च के पूरे महीने में टैक्स संग्रह के उद्देश्य से कार्य दिवस के रूप में घोषणा कर के करदाताओं को उनके देय कर भुगतान को जमा करने में सुविधा प्रदान की गई है।

एनडीएमसी ने भुगतान जमा करने के लिए तीन भुगतान जमा काउंटर निर्धारित किए हैं जिनमें -

पहला गोल मार्केट में शहीद भगत सिंह प्लेस कैश काउंटर, दूसरा आरके पुरम में पालिका भवन कैश काउंटर और तीसरा संसद मार्ग पर पालिका केंद्र कैश काउंटर है।

एनडीएमसी अपने अधिकार क्षेत्र में लगभग 15,600 संपत्तियों पर टैक्स की देखरेख करती है। इनमें लगभग 16 सौ सरकारी संपत्तियां और लगभग 14 हजार निजी संपत्तियां शामिल हैं। इनमें से एक हजार संपत्तियां कराधान से मुक्त हैं। फरवरी 2024-25 के मध्य तक 9,600 टैक्स योग्य संपत्तियों से 807 करोड़ रुपये एकत्र किए गए हैं। इस वित्तीय वर्ष के लिए टैक्स जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है। एनडीएमसी का लक्ष्य 2024-25 में संपत्ति कर से 1,150 करोड़ रुपये एकत्र करना है। 2023-24 में 1,030 करोड़ रुपये एकत्र किए गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर