एनडीआरएफ के इंटर-जोनल फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज,चार टीमें भाग ले रही
- Admin Admin
- Nov 25, 2024
वाराणसी,25 नवम्बर (हि.स.)। 11वीं एनडीआरएफ, वाराणसी के साहुपुरी परिसर में सोमवार से बल के विभिन्न जोनों की टीमों के बीच इंटर-जोनल फुटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ। 11 एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक (डीआईजी)मनोज कुमार शर्मा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर डीआईजी ने सभी प्रतिभागी टीमों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों के बीच आपसी तालमेल, सौहार्द और उनके सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ के बचाव कर्मी वर्ष भर विभिन्न आपदाओं से जूझते हुए जनसामान्य की सेवा में लगे रहते हैं। ऐसे आयोजनों से उनके भीतर नई ऊर्जा, उत्साह और सकारात्मक दृष्टिकोण का विकास होता है। प्रतियोगिता में एनडीआरएफ के चार जोनों (दक्षिण और दक्षिण-मध्य क्षेत्र, पूर्व और उत्तर-पूर्व क्षेत्र, उत्तर क्षेत्र, पश्चिम-मध्य क्षेत्र) से चार टीमें (3, 12, 13 और 16 वाहिनी एनडीआरएफ) भाग ले रही हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी