एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ ने हर्षौल्लास से मनाया 50वाँ स्थापना दिवस ..

 
 
चंडीगढ़। भारत सरकार की नवरत्न कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड देश में जल विद्युत के विकास के लिए 7 नवम्बर, 1975 में स्थापित की गई थी। इस अनुक्रम में एनएचपीसी क्षेत्रीय कार्यालय चंडीगढ़ ने एनएचपीसी  का 50वां स्वर्ण जयंती स्थापना दिवस आज दिनांक 8 नवम्बर, 2024 को आवासीय परिसर, सेक्टर 42 A में  बड़ी धूम धाम से मनाया। 
इस अवसर पर श्री निर्मल सिंह, कार्यपालक निदेशक एवं श्रीमति हरजिंदर कौर, अध्यक्षा महिला कल्याण समिती ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में एनएचपीसी के 50वें स्थापना दिवस पर शिरकत की । 
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं समारोह में आए अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया। इस अवसर पर कार्मिकों एवं उनके परिजनों द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। तदुपरांत कार्मिकों, महिलाओं एवं बच्चों के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सबने बढ़ चढ़ कर एवं उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न खेलों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों/ विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों को भी कार्यपालक निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया।
 
कार्यक्रम के दौरान कार्यपालक निदेशक ने अपने संबोधन में सबको बताया कि निगम की सफलताएँ अनेक हैं। एनएचपीसी ने केवल जलविद्युत परियोजनाओं के कार्यान्वयन मे Concept से Commissioning तक की उत्कृष्टता हासिल की है, बल्कि सतत विकास के सिद्धांतों को भी अपनाया है। एनएचपीसी ने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक जिम्मेदारी को अपनी प्राथमिकता बनाते हुए, स्थानीय समुदायों के लिए रोजगार और विकास के अवसर उत्पन्न किए हैं। जिसके कारण हमें वर्तमान की उपलब्धियों पर गर्व और उत्सव मनाने का आज कारण मिला है। 

   

सम्बंधित खबर