असम समेत देश के 12 स्थानों पर नाइलिट डीम्ड यूनिवर्सिटी का शुभारंभ
- Admin Admin
- Jan 03, 2025
- तीन नई ट्रेनों को हरी झंडी, एक ओवरब्रिज का लोकार्पण- कोकराझार में एफएम रेडियो स्टेशन का हुआ शुभारंभ
गुवाहाटी, 3 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में शुक्रवार आयोजित एक कार्यक्रम में असम समेत देश के कुल 12 स्थानों पर नाइलिट (एनआईएलईआईटी) डीम्ड यूनिवर्सिटी का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया गया। इस मौके पर नाइलिट और टाटा इलेक्ट्रानिक्स के बीच एक एमओयू पर भी हस्ताक्षर किया गया। कार्यक्रम में तीन जोड़ी नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई और तेतेलिया में एक ओवरब्रिज का भी राष्ट्र को समर्पित किया गया। इसके अलावा कोकराझार में एक एफएम रेडियो स्टेशन का शुभारंभ किया गया।
गुवाहाटी रेलवे स्टेशन में परिसर में आयोजित इस लांच एवं उद्घाटन कार्यक्रम में असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य; असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव उपस्थित थे। कार्यक्रम में अन्य केंद्रीय मंत्री, सांसद, असम सरकार के मंत्री, विधायक, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव के साथ मुख्यालय और मंडलों के वरिष्ठ अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय