नारनौलःऑनलाइन सॉफ्टवेयर से मतगणना स्टाफ की ड्यूटी तय

नारनाैल, 7 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव के बाद अब जिला प्रशासन द्वारा मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। इसी कड़ी में सोमवार को लघु सचिवालय में सभी मतगणना पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में मतगणना के लिए लगने वाले स्टाफ की द्वितीय रेंडमाइजेशन कराई गई। यह प्रक्रिया आयोग के ऑनलाइन ईडीएमएस सॉफ्टवेयर के जरिए कराई गई। इसके तहत मतगणना स्टाफ को विधानसभा क्षेत्र अलाट किए गए। 8 अक्टूबर को सुबह 5 बजे मतगणना से पहले अंतिम रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के तहत स्टाफ को मौके पर ही टेबल अलाट किए जाएंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा वर्ष 2013 बैच की आईएएस मदन शीबा जार्ज को मतगणना पर्यवेक्षक लगाया गया है। महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा वर्ष 2013 बैच के आईएएस अधिकारी सूरज कुमार को मतगणना पर्यवेक्षक लगाया गया है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नारनौल विधानसभा क्षेत्र के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा वर्ष 2014 बैच के आईएएस संजय कुमार को मतगणना पर्यवेक्षक लगाया गया है।

अटेली विधानसभा क्षेत्र के लिए स्टेट सिविल सर्विसेज 2013 के अधिकारी अरुण कुमार को मतगणना पर्यवेक्षक लगाया गया है। इस मौके पर नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के मतगणना पर्यवेक्षक मदन शीबा जार्ज, महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चुनाव मतगणना पर्यवेक्षक सूरज कुमार, अटेली विधानसभा क्षेत्र के चुनाव मतगणना पर्यवेक्षक अरुण कुमार, नारनौल विधानसभा क्षेत्र के चुनाव मतगणना पर्यवेक्षक संजय कुमार, महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आरओ संजीव कुमार, नारनौल विधानसभा क्षेत्र के आरओ डा जितेंद्र सिंह, अटेली विधानसभा क्षेत्र के आरओ अमित कुमार, नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र के आरओ रमित यादव, नगराधीश मंजीत सिंह व तहसीलदार चुनाव सुरेंद्र सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर