नारनौल: ऑल इंडिया वीसी कप में हकेवि की क्रिकेट टीम ने मुंबई को आठ विकेट से हराया

नारनौल, 9 नवंबर (हि.स.)। लाला लाजपतराय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास), हिसार में खेले जा रहे 21वें आल इंडिया वाइस-चांसर्ल्स कप-2025 के लीग मैच में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ की क्रिकेट टीम ने यूनिर्सिटी ऑफ मुंबई को आठ विकेट से हरा दिया है।

रविवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त किया और टीम को बधाई दी। कुलपति ने कहा कि हमारी टीम के खिलाड़ियों ने न केवल खेल कौशल का प्रदर्शन किया है बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह जीत हमारे विश्वविद्यालय के खेल संस्कृति और खिलाड़ियों की मेहनत का परिणाम है।

विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा और कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने भी टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी। हकेवि क्रिकेट टीम के कप्तान डॉ. विनय अहलावत ने बताया कि आल इंडिया वीसी कप देश के शैक्षणिक संस्थानों के स्टॉफ के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट्स में से एक है। इस वर्ष इस टूर्नामेंट में देशभर के विश्वविद्यालयों की 24 टीमें प्रतिभागिता कर रही हैं। डॉ. अहलावत ने बताया कि यूनिवर्सिटी ऑफ मुबंई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 133 रन बनाए।

जवाब में हकेवि की टीम ने 14.3 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। हकेवि की टीम की ओर से अनुराग ने 63 रनों की नाबाद तथा कप्तान डॉ. विनय अहलावत ने 33 रनों की शानदार पारी खेली। इससे पहले हकेवि की टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए डॉ. राकेश कुमार, डॉ. विनय अहलावत व दिनेश चौहान ने दो-दो विकेट हासिल किए। अनुराग को उनकी शानदारी बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। इस तरह हकेवि की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए यह मैच आठ विकेट से जीत लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर