नारनौल के सभागार में दिन भर रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की गूंज

नारनाैल, 18 नवंबर (हि.स.)। जिला स्तरीय युवा महोत्सव-2024 का सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आगाज हुआ। लघु सचिवालय के नजदीक स्थित सभागार में अतिरिक्त उपायुक्त डॉक्टर आनंद कुमार शर्मा ने दीपक प्रज्वलित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।

विकसित युवा-विकसित भारत के तहत आयोजित इस दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव-2024 में संबोधित करते हुए एडीसी ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। जब हमारा युवा सशक्त होगा तभी हमारा देश आर्थिक रूप से सशक्त होकर विकसित भारत बनेगा। युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार निरंतर युवाओं के लिए जिला युवा महोत्सव जैसे अनेक कार्यक्रम करवा रही है।

इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं को अपनी कला व संस्कृति तथा अन्य क्षेत्रों में प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। यह कार्यक्रम माई भारत, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार और युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।

इस मौके पर नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन करना सरकार की एक उत्कृष्ट पहल है जो युवाओं की प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को सांस्कृतिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करने का अवसर प्रदान करना व युवाओं को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम में कविता, कहानी लेखन, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता तथा फोटोग्राफी विधाओं के लिए ‘पंच प्रण’ विषय पर प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।

जिला युवा महोत्सव कार्यक्रम के दौरान साइंस मेले का भी आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने सैनोरिटा द्वारा संचालित कपड़ा उद्योग, प्लास्टिक कचरे के लिए उपाय, ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, ड्रोन आधारित रेलवे सुरक्षा प्रणाली, सौर उपयोग, रेल दुर्घटना रोकथाम प्रणाली, भूकंप संसूचन प्रणाली, बहु कीटाणुरहित यंत्र, स्वचालित जल पंप नियंत्रक, कैंसर कोशिकाओं, आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण फसल व रसायन शास्त्र विज्ञान मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर आईटीआई प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल, आईटीआई सोसाइटी के चेयरमैन सुरेश चौधरीसहित अनेक युवा मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर