नारनौलः अपहरण व लूट मामले के में पांच आरोपी गिरफ्ताऱ

नारनाैल, 11 नवंबर (हि.स.)। पुलिस ने दो दिन पूर्व नारनौल में एक निजी स्कूल संचालक का अपहरण कर उसके साथ लूटपाट करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही मामले में शामिल दो आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने उनको कोर्ट में पेश किया। जहां से पुलिस ने उनका रिमांड पर लिया हुआ है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अरुण वासी पल महेंद्रगढ़, राजेश उर्फ राजू वासी खैरोली, दिनेश उर्फ छोटिया वासी कुराहवटा, आशीष वासी कुराहवटा व आलोक वासी निहालवास के रूप में हुई है।

सोमवार को यह जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बाद गांव बापडोली से स्कूटी पर सवार होकर अपने घर आ रहे चाणक्य स्कूल संचालक राकेश का कुछ युवाओं ने रास्ते में गाड़ी लगाकर अपहरण कर लिया था। अपहरण करने के बाद वे उसे महेंद्रगढ़ जिला के राजस्थान के साथ लगते गांव बुडिन की पहाड़ियों में छोड़कर फरार हो गए थे। स्कूल संचालक की मोबाइल सिम भी उन्होंने निकाल कर तोड़ दी थी। स्कूल संचालक किसी तरह गांव में पहुंचा था तथा उसने किसी का फोन लेकर अपने एक दोस्त को फोन करके इसकी सूचना दी थी।

इसके बाद स्कूल संचालक ने पुलिस में इसकी शिकायत दी। स्कूल संचालक ने आरोप लगाया था कि युवाओं ने उसके साथ मारपीट कर उसके फोन पे से 1 लाख 62 हजार रुपए किसी अन्य अकाउंट में डलवा लिए थे। वहीं उसके पास से 15 हजार रुपए नगद रुपए भी छीन कर ले गए थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के बाद सीआईए पुलिस महेंद्रगढ़, सदर थाना नारनौल व सदर थाना महेंद्रगढ़ की पुलिस जांच में जुट गई। पुलिस ने तहकीकात करते हुए सबसे पहले 1930 पर फोन करके डलवाए गए पैसों के अकाउंट को ब्लॉक करवा दिया। इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी। जिसके तहत पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर