नारनौलः गांव सिलारपुर में जल एवं सीवरेज क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

नारनाैल, 22 अक्टूबर (हि.स.)। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से मंगलवार को गांव सिलारपुर में ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण दिया गया। जिसकी अध्यक्षता सरपंच रतन सिंह ने की।

इस एक दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण में विभाग की ओर से खंड संसाधन संयोजक धर्मेंद्र ने उपस्थित सदस्यों को समिति के गठन, उद्देश्यों एवं कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समिति पेयजल व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने में अहम भूमिका निभा सकती है। जल जीवन मिशन योजना के तहत सभी को स्वच्छ पेयजल मिले, इसलिए जल उपलब्धता के साथ-साथ गुणवत्ता को बनाए रखना जरूरी है।

हमें जल स्रोतों के आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इसके अतिरिक्त गांव में नल जल मित्र की नियुक्ति एवं उसकी ट्रेनिंग के बारे में बताया व स्वयं सहायता समूह की सक्रिय सदस्य को नामांकित कर वीडब्ल्यूएससी में शामिल कर पेयजल संबंधित विभागीय कार्यों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि पेयजल संबंधित शिकायत निवारण के लिए टोल फ्री नंबर 1800180 5678 पर कॉल कर सकते हैं। इस मौके पर सरपंच रतन सिंह को जल जीवन मिशन संकल्प पत्र व समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर