कश्मीर मैराथन को उमर और सुनील शेट्टी ने दिखाई हरी झंडी
- Admin Admin
- Oct 20, 2024
जम्मू,, 20 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और अभिनेता सुनील शेट्टी ने श्रीनगर के पोलो स्टेडियम से कश्मीर की पहली अंतरराष्ट्रीय मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पर्यटन निदेशक कश्मीर राजा याकूब फारूक ने कहा कि कश्मीर पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैराथन की मेजबानी कर रहा है। इस मैराथन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के शीर्ष धावकों सहित दो हजार से अधिक एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। इस आयोजन का उद्देश्य दुनिया को यह दिखाना है कि घाटी में कानून-व्यवस्था और स्थिति में सुधार हुआ है।
निदेशक ने बताया कि यहां दुनियाभर से सर्वश्रेष्ठ एथलीट पहुंचे हैं। हमारे पास शीर्ष भारतीय धावक, एशियाई स्वर्ण पदक विजेता, यूरोप और अफ्रीका के कुछ शीर्ष धावक हैं। पर्यटन विभाग के पास दुनियाभर से 2,030 एथलीटों के पंजीकरण प्राप्त हुए हैं। मैराथन में 13 देशों के 59 एथलीट और विभिन्न राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 29 शीर्ष एथलीट भाग लेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता