नारनौलः हरिकिशन ने 35वीं बार रक्त दान कर समाज को किया प्रेरित 

नारनाैल, 24 नवंबर (हि.स.)। गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर रविवार को रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट द्वारा अरोड़ा धर्मशाला में आयोजित इस रक्त दान शिविर में शहरवासियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सी.एल. जोशी रहे।

अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सी.एल. जोशी ने कहा कि शास्त्री हरिकिशन गौड़ ने आज 35वीं बार रक्त दान करके समाज को एक प्रेरणा दी है। हर इंसान को अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए। शास्त्री हरिकिशन गौड़ ने बताया कि रक्त की एक बूंद से किसी का जीवन बचाया जा सकता। रक्तदान करने से किसी का जीवन बचाने के साथ-साथ हमें भी कई बीमारियां से बचाता है।

इसी कड़ी में एनसीसी दिवस के अवसर पर रविवार को 16 हरियाणा बटालियन एनसीसी नारनौल द्वारा नागरिक अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें एनसीसी कैडेट्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ एनसीसी नारनौल के कमान अधिकारी कर्नल संदीप कुमार ने किया। कर्नल संदीप कुमार ने कहा कि एनसीसी कैडेट्स लोगों को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दिए गए खून से किसी की जान बच सकती है। इसलिए हमें जीवन में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान शिविर में 123 एन सी सी कैडेट्स ने भाग लिया। इस मौके पर मेजर ओम प्रकाश, सूबेदार जसवीर सिंह व बीएचएम करन सिंह आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर