राज्य की कई नगर पालिकाओं में शीर्ष पदों पर बदलाव की तैयारी में तृणमूल कांग्रेस

कोलकाता, 8 नवंबर (हि.स.) । पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस द्वारा शासित कई शहरी निकायों में जल्द ही शीर्ष पदों पर बदलाव देखने को मिल सकता है। राज्य में सत्ताधारी पार्टी में संभावित संगठनात्मक फेरबदल के चलते यह बदलाव किए जाने की संभावना है।

पार्टी की एक वरिष्ठ नेता के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्टी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को कुछ सुझाव दिए हैं, जिसमें कई नगरपालिकाओं के प्रमुखों को बदलने की सिफारिश की गई है। खासकर उन निकायों में जहां इस साल हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन तृणमूल कांग्रेस से बेहतर रहा।

पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि कम से कम 69 नगरपालिकाओं में नेतृत्व में बदलाव लगभग तय है, क्योंकि इन क्षेत्रों में भाजपा को तृणमूल कांग्रेस से अधिक वोट मिले थे। हालांकि, फेरबदल में कुछ अन्य नगरपालिकाएं भी शामिल की जा सकती हैं, भले ही वहां इस साल तृणमूल कांग्रेस का प्रदर्शन बेहतर रहा हो।

हालांकि, कोलकाता नगर निगम (केएमसी) को इस संभावित फेरबदल से बाहर रखा जा सकता है, क्योंकि इस साल केएमसी के 144 वार्डों में से 48 में भाजपा को तृणमूल कांग्रेस से अधिक वोट मिले थे। फिर भी, चूंकि कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर दोनों लोकसभा सीटों पर तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार विजयी हुए, इसलिए केएमसी इस फेरबदल के दायरे में शायद न आए।

साथ ही, पार्टी सूत्रों का कहना है कि चूंकि कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ममता बनर्जी के सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में से एक हैं, इसलिए उनके पद में बदलाव की संभावना कम है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर