
नारनाैल, 28 मार्च (हि.स.)। जिले के गांव कांटी में बाड़े में बंधे 20 बकरों को गुरूवार देर रात चोर चुरा ले गये। चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव कांटी निवासी सुबे सिंह ने बताया कि वह देर रात अचानक उठा तो उसे अपने बकरे दिखाई नहीं दिए। उन्होंने तुरंत आपातकालीन सेवा 112 पर काल कर घटना की सूचना दी। सूबेसिंह के अनुसार उनके प्रत्येक बकरे की कीमत लगभग 50 हजार रुपए के आसपास थी, जिससे कुल मिलाकर लगभग दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
पुलिस को दी शिकायत में सूबे सिंह ने बताया कि उसके बकरे खरीदने के लिए राजस्थान के बहरोड़ से एक व्यक्ति आया था। इस पर उसने अपने बकरे उसको देने से मना कर दिया था। जिसके बाद उसने पूरी योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया। रात को ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों ने रातभर चोरों की तलाश की, परन्तु चोरों का कोई सुराग नहीं लगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला