नारनौलः समाधान शिविर में जुड़े सीएम ने शिकायतकर्ताओं से किया संवाद
- Admin Admin
- Apr 03, 2025

नारनाैल, 3 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरूवार को जन समाधान शिविर में लाइव जुड़े। उन्होंने शिकायतकर्ताओं से सीधे संवाद भी किया। जिला महेंद्रगढ़ की तरफ से उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों के संबंध में रिपोर्ट दी। इसके बाद उपायुक्त ने अधिकारियों की बैठक ली तथा समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर आम नागरिकों तथा प्रशासन के बीच एक सेतु का काम कर रहे हैं, अधिकारी इसी प्रकार गंभीरता के साथ प्रत्येक समस्या का निदान करें।
इसके बाद उन्होंने सीएम विंडो के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम नागरिकों को अपनी शिकायतें रखने का सीएम विंडो एक बेहतरीन प्लेटफार्म है। यहां पर समस्याओं का समाधान करने के बाद एक्शन टेकन रिपोर्ट पूरी सावधानी के साथ भरें। इस मौके पर एसडीएम रमित यादव, नगराधीश मंजीत कुमार तथा डीएसपी हरदीप सिंह के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला