नारनौल: मुख्यमंत्री ने जिला महेंद्रगढ़ के 783 लाभार्थियों के खाते में डाली ऑटो मोड पर बनी पेंशन

नारनाैल, 5 मई (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को डीबीटी के माध्यम से वित्तीय सहायता जारी की। इस दौरान जिला महेंद्रगढ़ की तरफ से उपायुक्त डॉ. विवेक भारती मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने दयालु स्कीम, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा आगजनी से फसल नुकसान की मुआवजा राशि डीबीटी के जरिए सीधे लाभार्थियों के खाते में जारी की। सीएम ने अप्रैल में ऑटो मोड पर बनी सामाजिक सुरक्षा पेंशन जिला महेंद्रगढ़ के 783 लाभार्थियों को उनके खाते में डाली।

इसके अलावा सीएम ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना 0.2 के लिए आवंटन प्रक्रिया की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के संबंध में जानकारी के लिए 0172-3520001 पर कॉल किया जा सकता है तथा गांव की सूची देखने के लिए हाउसिंग फॉर ऑल विभाग की वेबसाइट पर लॉगिन किया जा सकता है। इस मौके पर उपायुक्त ने बताया कि जिला महेंद्रगढ़ में पिछले एक माह में प्रोएक्टिव मोड के बनी सामाजिक सुरक्षा की पेंशन लाभार्थियों के खाते में डाल दी गई है। उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देश अनुसार इन योजनाओं में पात्र नागरिकों तक लाभ सुनिश्चित किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर