नारनौलः अप्रैल में शुरू होगा ढोसी के पहाड़ पर रोप-वे का निर्माण कार्यः अभय सिंह

नारनाैल, 10 मार्च (हि.स.)। नेशनल हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के तत्वावधान में ढोसी के पहाड़ पर रोप-वे निर्माण की प्रक्रिया इस माह के अंत तक पूरी होने जा रही है। विभाग की सूचना के मुताबिक़ अप्रैल के महीने में इस पर निर्माण का कार्य धरातल पर प्रारंभ कर दिया जाएगा। यह जानकारी सोमवार को पूर्व सिंचाई मंत्री डॉ अभय सिंह यादव ने दी।

उन्होंने बताया कि 57 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाला यह रोपवे इस क्षेत्र में पहला रोप वे होगा जो ढोसी के पौराणिक महत्त्व के तीर्थ स्थल पर आम जनता की पहुंच सुगम बनाएगा। उन्होंने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस स्थल के व्यक्तिगत निरीक्षण के लिए हेलीकॉप्टर द्वारा सितम्बर 2018 में पहाड़ पर उतरे थे। उसी दिन उन्होंने इसे एक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए घोषणा की थी। प्रारंभ में इस पहाड़ पर ऊपर चढ़ने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क निर्माण की योजना बनी थी परंतु पहाड़ के वर्तमान स्वरूप को क्षति पहुँचने की संभावनाओं को देखते हुए बाद में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इस पर रोप वे निर्माण का फ़ैसला हुआ, जो 57 करोड़ रुपये की लागत से अब तैयार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसी संदर्भ में उन्होंने पर्यटन मंत्री हरियाणा को पत्र लिखकर इस स्थल को एक बहुआयामी पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि पहाड़ की प्राकृतिक छटा को देखते हुए पहाड़ के ऊपर एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का प्राकृतिक उपचार केन्द्र स्थापित किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर