कोरबा : कमलिनी नर्सरी एमजीएम स्कूल में छात्र नेतृत्व सम्मेलन

कोरबा : कमलिनी नर्सरी एमजीएम स्कूल में छात्र नेतृत्व सम्मेलन

कोरबा, 10 मार्च (हि.स.)। जिले के बालकों क्षेत्र अंतर्गत कमलिनी एमजीएम नर्सरी स्कूल में आज साेमवार काे छात्र नेतृत्व सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन में छात्रों को नेतृत्व कौशल विकसित करने का मौका दिया गया। यह सम्मेलन छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उनकी संचार कौशल को सुधारने में भी मदद करता है। इस सम्मेलन के माध्यम से छात्रों को अपने सीखने का स्वामित्व लेने में मदद मिली, और छात्रों ने अपने शैक्षणिक प्रगतियों ,उपलब्धियों को अपने माता-पिता और शिक्षकों के साथ साझा किया ।

छात्रों में एक ऐसा दृष्टिकोण विकसित हुआ ,जो उनको सीखने का स्वामित्व लेने और अपने शैक्षणिक प्रगति और उपलब्धियां को माता-पिता के सामने प्रदर्शित करने का मौका देता है। इस सम्मेलन में माता-पिता द्वारा छात्रों से गहन प्रश्न पूछे गए जिनका छात्रों ने उत्तर दिया ।एसएलसी छात्रों के मनोबल को प्रोत्साहित करता है, जब उन्हें नियंत्रण दिया जाता है तो वे अपने सीखने के मार्ग में सक्रियता से भाग लेते हैं जिससे प्रेरणा, प्रोत्साहन और अपनेपन की भावना को बढ़ावा मिलता है। इस सम्मेलन में सभी कक्षाओं के छात्रों द्वारा भाग लिया गया जो सौहार्दपूर्ण संपन्न हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर