नारनौल उपायुक्त के आदेश,सफाई कर्मचारियों को अपलोड करने होंगे फोटो

-उपायुक्त अगले सप्ताह से करेंगे कार्यालयों का निरीक्षण

नारनौल, 13 जनवरी (हि.स.)। ‘‘स्वच्छ हरियाणा मिशन’ के तहत सभी अधिकारी अपने कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाएं। अगले सप्ताह से कार्यालयों का निरीक्षण किया जाएगा। इस अभियान को लेकर मुख्यमंत्री का पूरा फोकस है। ऐसे में इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। यह निर्देश उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने सोमवार को लघु सचिवालय में विगत दिनों चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री के साथ हुई सभी उपायुक्तों की बैठक के एजेंडे को पूरा करने के लिए बुलाई अधिकारियों की बैठक में दिए।

उपायुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी गलियारों सहित अपने कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाएं। आगामी 31 जनवरी तक सफाई से पहले और सफाई के बाद की तस्वीरें एनआईसी पोर्टल पर अपलोड करें। इसके साथ-साथ कार्यालय में नियम अनुसार स्क्रैप का निस्तारण करवाएं। इस दौरान फाइलों का कैटालॉग बनाते हुए अच्छी तरह से अलमारी में रखा जाए। जिस रिकॉर्ड का डिजिटाइजेशन किया जाना है उसे डिजिटलाइज करें।

उन्होंने नगर पालिका तथा नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए की सफाई के संबंध में जो भी टेंडर छोड़ा जाना है, उसके बारे में टेंडर समाप्त होने से कई माह पहले ही प्रक्रिया शुरू कर दें ताकि बाद में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत 31 जनवरी तक कार्यालय में लंबित कार्यों को समाप्त किया जाए। इसमें सीएम विंडो, सीएम घोषणाएं, जनवरी संवाद, सीपी ग्राम्स, परिवार पहचान पत्र, सोशल मीडिया शिकायत ट्रैकर पोर्टल, मुख्यालय व सीएम कार्यालय से संबंधित सभी कार्य निपटाएं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की सीएम विंडो पर आने वाली शिकायत की एक्शन टेकन रिपोर्ट को बेहतर तरीके से फाइल किया जाए। शिकायत को फाइल करने के बाद सीएम सेल की ओर से शिकायतकर्ता से भी पूछा जाता है। ऐसे में अधिकारी एक्शन टेकन रिपोर्ट पूरी सावधानी पूर्ण तरीके से तैयार करें। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ, अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा तथा नगराधीश मंजीत कुमार के अलावा अन्य अधिकारी थी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर