अमृतसर की गुमटला चौकी में धमाका 

चंडीगढ़, 10 जनवरी (हि.स.)। पंजाब के अमृतसर में गुमटला चौकी पर बीती रात एक धमाका हाेने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने इसे एक

पुलिस वाहन का एडिएटर फटना बताया है, लेकिन आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने की बात कहते हुए इसकी जिम्मेदारी ली है।

बताया गया कि गुरुवार देर रात करीब 12:30 बजे पुलिस चौकी में धमाके की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद चौकी के अंदर तैनात सभी कर्मी बाहर आ गए। पुलिस के अनुसार चौकी के बाहर एएसआई तजिंदर सिंह की गाड़ी खड़ी थी, जिसका रेडिएटर फट गया और उसी के कारण धमाके की आवाज हुई। रेडिएटर फटने के कारण कूलेंट भी बाहर निकल गया। पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने भी घटनास्थल का दौरा किया।

दूसरी तरफ धमाके के कुछ घंटे बाद विदेश में बैठे आतंकी हैप्पी पसिया की ओर से इसकी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि पुलिस चौकी पर हमला उसकी तरफ से करवाया गया है। हुए इस हमले को लेकर पुलिस ने उसके दावों को खारिज किया है। पुलिस का कहना था कि यह ब्लास्ट पुलिसकर्मी की गाड़ी का रेडिएटर फटने के कारण हुआ है।

पुलिस तथा सेना के अधिकारी इस धमाके की जांच कर रहे हैं। शुक्रवार को एफएसएल की टीमें करीब तीन घंटे तक गुमटला चौकी में जांच की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

   

सम्बंधित खबर