केंद्रीय विवि में पाक अधिकृत क्षेत्राें आधारित फिल्म का प्रदर्शन

-संकल्प दिवस के उपलक्ष्य में डाक्यूमेंट्री की हुई स्क्रीनिंग

नारनाैल, 21 फ़रवरी (हि.स.)। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि) महेंद्रगढ़ में शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख अध्ययन केंद्र के सहयोग से पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा शुक्रवार को डाक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। जम्मू-कश्मीर नॉउ द्वारा तैयार इस डाक्यूमेंट्री के माध्यम से पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर, पाकिस्तान अधिकृत लद्दाख व चीन अधिकृत लद्दाख क्षेत्र से जुड़े विभिन्न पहलुओं के विषय में प्रतिभागियों को जानकारी दी गई। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टंकेशवर कुमार के निर्देशन व मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में जम्मू-कश्मीर नॉउ के प्रमुख हरदीप लश्करी मौजूद रहे।

विशेषज्ञ हरदीप लश्करी ने विद्यार्थियों को डाक्यूमेंट्री निर्माण के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराते हुए संकल्प दिवस और उसके महत्त्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह से भारत की संसद में 22 फरवरी, 1994 में पाकिस्तान अधिक्रांत जम्मू.कश्मीर व लद्दाख के क्षेत्र को भारत का अभिन्न अंग बताया गया और इसे पुनः प्राप्त करने के लिए प्रस्ताव पारित कर संकल्प लिया गया। विद्यार्थियों ने जम्मू-कश्मीर नॉउ द्वारा तैयार डाक्यूमेंट्री को देखा और इससे जुड़े विभिन्न तकनीकी व उसमें प्रस्तुत विषय पर विमर्श किया।

जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख अध्ययन केंद्र के प्रांत सचिव डॉ विवेक बाल्यान ने विद्यार्थियों को पाकिस्तान व चीन द्वारा अधिक्रांत जम्मू-कश्मीर व लद्दाख के क्षेत्र, उसके महत्त्व और भारत के लिए उसकी उपयोगिता से अवगत कराया। विभाग के सहायक आचार्य डॉ नीरज कर्ण सिंह ने बताया कि डाक्यूमेंट्री फिल्म स्क्रिनिंग के साथ.साथ फिल्म निर्माण पर केंद्रित एक कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। जिसमें विश्व संवाद केंद्र के डॉ विकास व रोहित ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। इस मौके पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक शर्मा, डॉ आलेख एस नायक, डॉ सुरेंद्र कुमार सहित विद्यार्थी व शोधार्थी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर