नारनौलः स्वास्थ्य मंत्री ने प्रधानमंत्री से मुलाकात कर हरियाणा में चल रही स्वास्थ्य सेवाओं की दी जानकारी

नारनाैल, 2 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव अपने पिता केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत के साथ बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने प्रधानमंत्री को स्वास्थ्य क्षेत्र में उनकी सरकार द्वारा की गई प्रगति और उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने के लिए उनकी सरकार द्वारा की गई पहलों के बारे में भी चर्चा की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया और स्वास्थ्य क्षेत्र में और अधिक प्रगति करने के लिए प्रेरित किया।

स्वास्थ्य मंत्री ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी कि हरियाणा राज्य में अब तक मेडिकल कॉलेज की संख्या 15 तक पहुंच गई है। इनमें नौ वर्तमान सरकार द्वारा बनाए गए हैं। इसके अलावा नौ अन्य मेडिकल कॉलेज भी निर्माणाधीन है। मुलाकात के बाद आरती सिंह राव ने कहा कि इस मुलाकात से स्वास्थ्य क्षेत्र में हरियाणा सरकार की प्रगति और प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन से और अधिक मजबूती मिलेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर