नारनौल अस्पताल में हर गुरुवार होगी क्लब फुट ग्रस्त बच्चों की जांच

नारनौल, 11 अप्रैल (हि.स.)। नागरिक अस्पताल के जिला प्रारंभिक हस्तक्षेप केन्द्र (डीआईसी) में प्रत्येक गुरुवार को क्लब फुट से ग्रस्त बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जाती है।

शुक्रवार को सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि नागरिक अस्पताल में आने वाले क्लब फुट से ग्रस्त बच्चों का ईलाज अनुष्का फाउन्डेशन की ओर से मुफ्त किया जाता है। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक क्लब फुट के 42 बच्चों का फ्री ईलाज अनुष्का फाउन्डेशन की ओर से किया जा रहा है। बच्चों के उपचार में लगभग पांच वर्ष तक का समय लग सकता हैं। इन 42 बच्चों में से चार बच्चों का ईलाज पूर्णतया हो चुका है। बच्चों का ईलाज पूर्ण होने पर बच्चा सामान्य जीवन जीने योग्य हो जाता है।

उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि अपने आसपास यदि क्लब फुट से ग्रस्त बच्चा हो तो उसको हर गुरुवार नागरिक अस्पताल नारनौल के (डीआईसी) केंद्र में लेकर आएं ताकि उनका मुफ्त ईलाज किया जा सके और बच्चा सामान्य जीवन जीने योग्य हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर