खन्ना में 6 सरकारी स्कूलों का कायाकल्प:पंचायत मंत्री सौंध ने विकास कार्यों का किया उद्घाटन, बोले-शिक्षा के लिए 17,762 करोड़ का बजट
- Admin Admin
- Apr 07, 2025

पंजाब में शिक्षा क्षेत्र में बड़े बदलाव हो रहे हैं। प्रदेश के उद्योग एवं पंचायत मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंध ने खन्ना क्षेत्र के 6 सरकारी स्कूलों में 79.85 लाख रुपए के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इन स्कूलों में सरकारी मिडिल स्कूल राहौण, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ललहेड़ी, सरकारी प्राइमरी स्कूल मलकपुर, सरकारी मिडिल स्कूल गोह, सरकारी प्राइमरी स्कूल गोह और सरकारी मिडिल स्कूल रतनहेड़ी शामिल हैं। मंत्री सौंध ने बताया कि पंजाब सरकार ने शिक्षा क्षेत्र के लिए 17,762 करोड़ रुपए का बजट रखा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज की रीढ़ है। सरकार का लक्ष्य है कि हर बच्चे को उसकी पृष्ठभूमि से परे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले। उन्होंने यह भी बताया कि अब सरकारी स्कूल कॉन्वेंट और मॉडल स्कूलों को पछाड़कर अभिभावकों की पहली पसंद बन रहे हैं। कहां कितना खर्च किया गया बता दें कि, राहौण के मिडिल स्कूल में 19 लाख रुपए की लागत से चारदीवारी और 1 लाख रुपए की लागत से बाथरूम का निर्माण हुआ। ललहेड़ी स्कूल में 15.02 लाख से दो बड़े कक्ष, दो आधुनिक लैब और छात्राओं के लिए नए बाथरूम बनाए गए हैं। मलकपुर के प्राथमिक स्कूल में 1.66 लाख से के शौचालय का निर्माण किया गया। रतनहेड़ी स्कूल में 18.50 लाख रुपए की लागत से तीन बड़े कक्ष बने। गोह के मिडिल स्कूल में 4.75 लाख रुपए से चारदीवारी और 1.40 लाख की लागत से बाथरूम बनाए गए। गोह के प्राइमरी स्कूल में 2 लाख रुपए चारदीवारी पर खर्च किए गए हैं।