नारनौलः विधायक ने सतनाली मंडी में सरसों की सरकारी खरीद का लिया जायजा

नारनाैल, 3 अप्रैल (हि.स.)। महेंद्रगढ़ के विधायक कंवर सिंह ने गुरूवार को सतनाली अनाज मंडी का निरीक्षण कर कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम अनिल कुमार यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे।

विधायक ने सतनाली अनाज मंडी में पहुंच कर सरसों की सरकारी खरीद का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों को फसल बेचने में कोई परेशानी नहीं आने दें। खरीद के साथ फसल की उठान लगातार जारी रहे, ताकि मंडी में अव्यवस्था न फैले। उन्होंने किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि वे फसल सुखाकर लाएं, ताकि खरीद में कोई परेशानी न आए। उन्होंने मंडी में कर्मचारियों से किसानों के लिए उचित पेयजल, सफाई व टीन शेड की पर्याप्त व्यवस्था करने को कहा। विधायक कंवर सिंह ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से भी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

उन्होंने अनाज मंडी में फसल बेचने आए किसानों से उनके सुख-दुख को लेकर विस्तृत बातचीत भी की। उन्होंने कहा कि किसान कड़ी मेहनत से फसल उगाते हैं। वे सर्दी गर्मी को न देखते हुए लगातार अपना कार्य करते हैं। उनकी मेहनत से ही देश को अनाज मिलता है। उन्होंने केंद्र और हरियाणा सरकार को किसान हितैषी सरकार बताते हुए कहा कि सरकार का पहला मकसद किसानों को परेशानी ना होने देना है। उन्होंने कहा कि यह पहली सरकार है जो किसानों की फसल का एक-एक दाना न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद रही है। इस मौके पर एसडीएम अनिल कुमार यादव, भागीरथ शेखावत, दीवान सिंह शेखावत, मुन्ना सिंह, कालू पहलवान, मुकेश पहलवान, खरीद व्यवस्था से जुड़े अधिकारी, व्यापारी व किसान मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर