नारनौल: ट्रिपल इंजन की सरकार तिगुनी रफ्तार के साथ करवा रही काम: अरविंद कुमार शर्मा
- Admin Admin
- Mar 22, 2025

नारनौल, 22 मार्च (हि.स.)। सहकारिता मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही ट्रिपल इंजन की सरकार तिगुनी रफ्तार के साथ विकास कार्य करवाने में लगी हुई है। अधिकारी भी उसी रफ्तार के साथ सरकार की योजनाओं व कार्यक्रमों को आगे बढ़ाएं। अरविंद शर्मा शनिवार को पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं जन परिवेदना समिति की बैठक में बोल रहे थे। इस बैठक में पहले से निर्धारित कुल 16 मामले सुनवाई के लिए रखे गए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार जन कल्याण को समर्पित है। सरकार जनता की प्राथमिकताओं और आकांक्षाओं के आधार पर कार्य कर रही है।
इस मौके पर नारनौल के सेक्टर-1 से संबंधित शिकायत के संबंध में सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेक्टर में निर्माणाधीन सड़कों की लगातार निगरानी की जाए। इस पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं जिला नगर आयुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि वे लगातार सेक्टर तथा सभी शहरों में जाकर विकास कार्यों का जायजा ले रहे हैं तथा सभी कार्यों पर कड़ी निगरानी है।
सड़कों व गलियों में अतिक्रमण के संबंध में आ रही शिकायतों पर सहकारिता मंत्री ने नागरिकों से भी आह्वान किया है कि वे सार्वजनिक जगह पर अतिक्रमण ना करें। जिला के गांव गढ़ी में अरावली पहाड़ी में बाबा बायोगैस की आड़ में अवैध रूप से माइनिंग की शिकायत के संबंध में सहकारिता मंत्री ने खनन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगर अवैध खनन हो रहा है तो उसके खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज कराई जाए। इसके अलावा वहां से सभी प्रकार की मशीन तुरंत प्रभाव से हटा ली जाएं। इस बैठक उपायुक्त डॉ विवेक भारती तथा पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने समिति को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी पूरी गंभीरता के साथ प्रत्येक शिकायत पर कार्य करेंगे। इस मौके पर नारनौल के विधायक ओम प्रकाश यादव, नांगल चौधरी की विधायक मंजू चौधरी, बीजेपी के जिला प्रधान यतेंद्र राव, जिला परिषद के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला