नारनौलः हरियाणा सरकार और विकल्प फाउंडेशन सरकारी स्कूलों के बच्चों को दे रहे बड़ा प्लेटफार्मः डॉ विवेक भारती

नारनाैल, 16 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा सरकार और विकल्प फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा मिशन बुनियाद कार्यक्रम सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रतिस्पर्धा के इस युग में एक बड़ा प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रहा है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे हर साल आईआईटी व नीट जैसी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उपायुक्त डॉ विवेक भारती बुधवार को मिशन बुनियाद की लेवल-3 की परीक्षा व ओरिएंटेशन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।

उपायुक्त ने कहा कि सरकार के प्रयास से अब सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो रहे हैं। उन्होंने लेवल-3 परीक्षा देने के लिए बच्चों के साथ आए माता-पिता से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को बेहतरीन माहौल दें ताकि वे देश सेवा में अपना योगदान दे सकें।

उन्होंने कहा कि मिशन बुनियाद कार्यक्रम इन बच्चों को प्रतिस्पर्धा के इस युग में आगे बढ़ने का मौका दे रहा है। उपायुक्त ने कहा कि सफलता एक दिन में नहीं मिलती। यह स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया है। बच्चों द्वारा मेहनत के साथ उठाया गया हर कदम सफलता की ओर लेकर ‌जाता है। उन्होंने बच्चों से आह्वान किया कि वे एक परीक्षा में मिली असफलता से निराश ना हों बल्कि असफलता को अपनी ताकत बनाकर आगे बढ़ें।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मिशन बुनियाद लेवल-3 की परीक्षा एवं ओरिएंटेशन कार्यक्रम में महेंद्रगढ़ जिले के 227 विद्यार्थीयों ने हिस्सा लिया था। ये सभी विद्यार्थी इस समय नौवीं कक्षा में जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अध्ययन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिला में चार बुनियाद केंद्र है। इनमें राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय नारनौल, राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय महेंद्रगढ़, राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय अटेली एवं राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालय कनीना शामिल है। इस मौके पर मिशन बुनियाद के विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों ने भी अपने अनुभव सांझा किए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। बुनियाद ओरिएंटेशन कार्यक्रम में महेंद्रगढ़ जिले के उन विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने सुपर 100 में कोचिंग प्राप्त कर जेईई और मेडिकल परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर