नारनौलः सार्वजनिक सेवाओं में और अधिक सुधार लाने को लेकर अधिकारियों ने किया मंथन

नारनाैल, 8 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार सार्वजनिक सेवाओं में और अधिक सुधार लाने तथा जनहित के प्रमुख मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए बुधवार को उपायुक्त डॉ विवेक भारती की अध्यक्षता में समन्वय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद रही।

इस बैठक में सकारात्मक सार्वजनिक जुड़ाव को बढ़ावा देने पर विचार विमर्श किया गया। वहीं नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए रणनीति और कार्रवाई की समीक्षा भी की गई। बैठक के दौरान महावीर चौक पर दिन के समय और बेहतर यातायात प्रबंधन पर जोर दिया गया। इसके अलावा लोक शिकायतों को निश्चित अवधि में निपटान के निर्देश दिए गए। इस मौके पर जेल अधीक्षक संजय बांगड़, महेंद्रगढ़ के एसडीएम संजीव कुमार, नांगल चौधरी के एसडीएम मनोज कुमार, कनीना के एसडीएम डॉक्टर जितेंद्र, नारनौल के एसडीएम रमित यादव, नगराधीश मंजीत कुमार, डीएसपी हरदीप सिंह, डीएसपी सुरेश कुमार, डीएसपी कनीना दिनेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर