नारनौलः श्रद्धालुओं से भरी बस का टायर फटा,बड़ा हादसा टला

नारनाैल, 9 मार्च (हि.स.)। खाटू धाम से आते हुए शनिवार रात को श्रद्धालुओं से भरी नारनौल डिपो की बस का टायर फट गया। जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया, परंतु चालक की सूझबूझ से बस पर काबू पा लिया गया। जिससे बस में बैठी सभी 52 सवारियां बाल-बाल बच गई और एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा रोडवेज की नारनौल डिपो की बस शनिवार रात को खाटू धाम से नारनौल की सवारियां लेकर चली थी। बस जैसे ही नारनौल से करीब 40 किलोमीटर दूर राजस्थान के गांव पाटन के पास सुनसान रास्ते में आई तो बस का टायर फट गया। जिससे बस का संतुलन बिगड़ गया। हालांकि ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते हुए टल गया।

बस में मोहल्ला पुरानी सराय के रामबिलास अपनी पत्नी के साथ खाटू धाम से वापस नारनौल आ रहे थे। रामबिलास ने बताया कि पाटन के पास रात को बस अचानक डगमगाई। सवारियों को अचानक झटका लगा। हालांकि चालक ने बस को तुरंत संभाल लिया और एक बड़ा हादसा टल गया।

गौरतलब है कि मेला में आने और जाने वाले श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए नारनौल से खाटू धाम के लिए हरियाणा रोडवेज ने स्पेशल बसें चलाई हुई हैं। प्रतिदिन पहली नियमित बस साढ़े आठ बजे और अगली बस रेवाड़ी डिपो की नौ बजे रवाना होती है। इसके बाद साढ़े नौ बजे से हर आधा घंटे बाद स्पेशल बसों का संचालन किया जा रहा है। यह बसें निजामपुर, पाटन, नीमकाथाना, खंडेला, पलसाना होते हुए खाटूधाम पहुंचती हैं और इसी रूट से वापिस आती हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर