नारनौलः महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहींः मंजीत कुमारी

नारनाैल, 8 मार्च (हि.स.)। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को गांव गहली में सरपंच मंजीत कुमारी की अध्यक्षता महिला ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सरपंच मंजीत कुमारी ने कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है, महिलाओं ने खेलों में, राजनीति में, चिकित्सा में, विज्ञान में हर क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में महिलाओं का अहम योगदान है।

उन्होंने कहा कि सभी को प्रारंभिक संस्कार व शिक्षा अपनी मां से मिलती है। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के खंड संसाधन संयोजक इंद्रजीत ने कहा कि महिलाओं द्वारा बचपन से ही अपने बच्चों को जल संरक्षण, स्वच्छता के साथ प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की शिक्षा देनी चाहिए। गांव की आत्मनिर्भरता गांव के प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर करती हैं और स्वच्छता से हमारा शरीर मजबूत बनता है। इसलिए अपने स्वास्थ्य और गांव के विकास के लिए सभी को जल संरक्षण करने के साथ स्वच्छता पर ध्यान देते हुए अपने पेयजल कनेक्शन नालियों से बाहर रखने चाहिए और जल स्त्रोतों के पास गंदगी नहीं डालनी चाहिए। पानी को व्यर्थ बहाने से ये जमीन के पानी को भी दूषित कर देता है क्योंकि प्रत्येक घर में सर्फ, साबुन व अन्य कैमिकल का प्रयोग होता है जो जमीन के पानी में मिलकर उसको दूषित कर देता है। इस मौके पर मौजूद महिलाओं ने पेयजल संरक्षण व स्वच्छता का संदेश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर