एनएसएफ ने जम्मू विश्वविद्यालय में शहीद स्वतंत्रता सेनानी रोशन सिंह की जयंती मनाई
- Admin Admin
- Jan 22, 2025
जम्मू, 22 जनवरी (हि.स.)। नेशनल सेकुलर फोरम (एनएसएफ) की विश्वविद्यालय इकाई ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानी शहीद रोशन सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में जम्मू विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। शहीद रोशन सिंह अमर रहे और भारत माता की जय के नारों के बीच, प्रतिभागियों ने उनके चित्रों पर माल्यार्पण करके और उनकी चिरस्थायी विरासत को दर्शाते हुए शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
जेकेएनसी के प्रांतीय संयुक्त सचिव अंकुश अबरोल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे जिसकी अध्यक्षता जम्मू जिला समन्वयक और जेकेएनसी के क्षेत्रीय सचिव डॉ. विकास शर्मा ने की। एनएसएफ के अध्यक्ष डॉ. सुखदेव सिंह ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर बोलते हुए अंकुश अबरोल ने राष्ट्रीय नायकों के बलिदान को याद करने के लिए एनएसएफ की पहल की सराहना की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शहीद रोशन सिंह को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि जम्मू-कश्मीर के पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए प्रयास तेज किए जाएं।
डॉ. विकास शर्मा ने भी इसी तरह की भावनाएं व्यक्त कीं। वहीं डॉ. सुखदेव सिंह ने शहीद रोशन सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला जिनका जन्म 22 जनवरी, 1892 को नवादा गांव में हुआ था। सिंह एक कट्टर राष्ट्रवादी थे जिन्हें राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाकउल्ला खान और राजेंद्र लाहिड़ी के साथ मौत की सजा सुनाई गई थी और 19 दिसंबर, 1927 को इलाहाबाद जेल में उन्हें फांसी दी गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा



