नगांव (असम), 2 जनवरी (हि.स.)। साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नगांव पुलिस ने गुरुवार को पांच लाेगाें काे गिरफ्तार किया
है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों में लखीमपुर के अभिजीत कलिता, बाबुल गोगोई और बिजीत सोनोवाल शामिल हैं। इसके अलावा शोणितपुर के इनामुल हक और नगांव के नजीमउद्दीन को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इससे पहले इसी केस में पांच अन्य लाेगाें काे गिरफ्तार किया गया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश