वाराणसी नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, बीएसए कार्यालय और सांस्कृतिक संकुल पर ताला जड़ा
- Admin Admin
- Mar 27, 2025

वाराणसी, 27 मार्च (हि.स.) । गृहकर बकायेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर निगम ने गुरुवार को सख्त कार्रवाई की। नगर निगम की टीम ने दो सरकारी विभागों के गेट को सील कर ताला जड़ दिया।
सुबह 10 बजे, संयुक्त नगर आयुक्त जितेंद्र कुमार आनंद और कर निर्धारण अधिकारी अनुपम त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम बीएसए (बेसिक शिक्षा अधिकारी) कार्यालय पहुंची। कार्यालय पर 6,73,000 रुपये का गृहकर बकाया था। पहले भी कई बार गृहकर जमा करने के लिए नोटिस भेजा गया था, लेकिन भुगतान नहीं किया गया। इस पर नगर निगम ने सख्त कदम उठाते हुए सुबह 10 बजे बीएसए कार्यालय मे ताला जड़ दिया।
इसके मात्र 30 मिनट बाद, दूसरी कार्रवाई सांस्कृतिक संकुल के खिलाफ की गई, जिस पर 57,000 रुपये का गृहकर बकाया था। कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद संस्थान द्वारा गृहकर का भुगतान नहीं किया गया। नगर निगम की टीम ने यहां भी कार्रवाई करते हुए प्रतिष्ठान पर ताला जड़ दिया।
नगर निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी बकायेदारों के खिलाफ इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी