आम मुसलमान वक्फ अमेंडमेंट एक्ट के साथः दानिश आजाद

वक्फ कानून के पक्ष में उतरे उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री

लखनऊ, 2 अप्रैल (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश आजाद ने बुधवार को पत्रकारों को कहा कि मुसलमान के विकास के लिए वक्फ अमेंडमेंट एक्ट बेहद जरूरी कदम है। इस एक्ट के माध्यम से मुस्लिम समाज की वक्फ की जो संपत्तियां उसको ऑर्गेनाइजर और रेगुलराइज करने में बहुत मदद मिलेगी। आम मुसलमान पूरी तरीके से इस अमेंडमेंट के साथ है। कुछ खास राजनीतिक दल और कुछ खास लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए इसका विरोध कर रहे हैं। वक़्फ की संपत्तियों पर जिन्होंने अवैध कब्जे बनाकर रखे हैं, वहीं इसका विरोध कर रहे हैं, जबकि आम मुसलमान खासतौर पर पिछड़ा पसमांदा मुसलमान पूरी तरीके से वक्फ अमेंडमेंट एक्ट के साथ है।

अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री ने कहा कि वक्फ अमेंडमेंट एक्ट आने के बाद वक्फ बोर्ड की प्रॉपर ऑडिटिंग होगी। जिससे बोर्ड के आय में वृद्धि होगी, इसका सीधा लाभ मुस्लिम समाज के वेलफेयर के लिए हो सकेगा। इसके अलावा प्रॉपर डॉक्यूमेंटेशन होगा, जिस वक्त की संपत्तियों पर जो अवैध कब्जे हैं, वह कब्जे हटेंगे। साथ ही साथ वक्फ बोर्ड में महिला समाज और पसमांदा समाज ही हिस्सेदारी से मुस्लिम समाज को और बल मिलेगा।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा वक्फ की संपत्तियों का इस्तेमाल मुस्लिम समाज के तरक्की के लिए होना भी सुनिश्चित होगा। यह बिल बहुत पहले आ जाना चाहिए था लेकिन कांग्रेस और तमाम वह दल जो अपने आप को मुसलमान का हितैषी बताते हैं। उन्होंने कभी भी हम मुसलमान के ठोस विकास के लिए काम नहीं किया।

आज मुसलमान के ठोस विकास के लिए यदि मोदी सरकार काम कर रही है तो अगर यह विपक्ष खास तौर पर कांग्रेस समाजवादी पार्टी अगर मुसलमान की हितैषी होती तो इस बिल का विरोध नहीं करती बल्कि इसका साथ देती।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर