
प्रयागराज, 11 मार्च (हि.स.)। अतरसुइया थाना क्षेत्र के रानी मंडी महावीरन गली के रहने भाजपा महानगर उपाध्यक्ष का बेटा सोमवार को गायब हो गया। काफी खोजबीन के बाद देर रात सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर, उसकी तलाश शुरू कर दिया है।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि रानी मंडी महावीरन गली निवासी भाजपा महानगर उपाध्यक्ष विवेक कुमार अग्रवाल का 20 वर्षीय बेटा उत्कर्ष अग्रवाल सोमवार की शाम 4 बजे घर से निकला और वापस नहीं लौटा। उत्कर्ष यूनाइटेड इंजीनियरिंग कॉलेज, झलवा में बीटेक का छात्र है। वह दोपहर 3 बजे घर पहुंचा और बाद में ब्लैक टी-शर्ट व ब्लैक लोअर पहनकर निकला। लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन करने के बाद परिजन के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस गुमशुदगी दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू कर दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल