नैनीताल, 10 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल बैंक लिमिटेड ने वित्तीय समावेशन में अग्रणी बैंक श्रेणी में राष्ट्रीय बैंकिंग उत्कृष्टता पुरस्कार-2024 ़प्राप्त किया है।
मुंबई के ‘द क्लब’ में सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में नैनीताल बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ निखिल मोहन ने यह पुरस्कार प्राप्त किया।
बताया गया है कि इस सम्मान का श्रेय बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ निखिल मोहन के नेतृत्व को ही जाता है, जिन्होंने वित्तीय समावेशन को प्रोत्साहन देने के अपने प्रयासों से इस उपलब्धि को संभव बनाया। बैंक के अधिकारियों ने इसे मेहनत और समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया है। साथ ही कहा है कि यह न केवल बैंक के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का क्षण है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी